रावण कौन था रोचक तथ्य Who was Ravan interesting fact

रावण कौन था रोचक तथ्य

रावण कौन था रोचक तथ्य Who was Ravan interesting fact 

हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है, आज के हमारे इस लेख रावण कौन था? रोचक तथ्य में (Who was Ravan interesting fact) 

दोस्तों इस लेख में आप रावण कौन था? तथा रावण के बारे में प्रमुख रोचक तथ्य जानेंगे, तो आइए दोस्तों करते हैं, यह लेख शुरू रावण कौन था रोचक तथ्य:-  

रावण कौन था Who was Ravan 

रावण त्रेतायुग का एक आदतायी राक्षस था, जिसकी पत्नी मंदोदरी पुत्र मेघनाद भाई विभीषण, कुम्भकरण और बहिन सूर्पणखा थी।

वास्तव में रावण स्वयं भगवान विष्णु का द्वारपाल था वह सनन्दन ऋषियों के श्राप के कारण राक्षस योनि को प्राप्त हुआ और कैकसी तथा महर्षि विश्रवा की संतान के रूप में अवतरित हुआ। 

रावण के बारे में रोचक तथ्य Interesting facts about Ravan 

  1. श्रीलंका के रिसर्च सेंटर बताते है रावण 15 से 17 फुट लम्बा था और सम्पूर्ण सोने की लंका जो भगवान शिव ने बनवाई थी का स्वामी था, इस सोने की लंका का पवनपुत्र हनुमान ने जला दिया था।
  2. रावण का वास्तविक नाम दशग्रीव था उसकी एक बहिन सूर्पणखा और दो भाई विभीषण तथा कुम्भकरण थे।
  3. रावण की कई पत्नियाँ थी किन्तु प्रमुख तीन थी जिनमें मंदोदरी सबसे अधिक प्रसिद्ध थी जो स्वयं एक अप्सरा थी। उसने मेघनाद जैसे महापराक्रर्मी पुत्र को जन्म दिया जिसका विवाह नागकन्या सुलोचना से हुआ था।
  4. रावण का पैतृक गाँव नोयडा के पास विसरख है यहाँ की मानता है कि यहां पर रामलीला नहीं होती है और अगर रामलीला होती है तो तो कोई दुर्घटना हो जाती है। 
  5. रावण का मुख्य संघर्ष भगवान श्रीराम से हुआ जो मंथरा दासी के कारण वन आये और जहां पर सूर्पणखा के कारण रावण ने माता सीता का हरण किया और भगवान श्रीराम ने महाराज सुग्रीव बालीपुत्र अंगद हनुमान तथा वानर भालूओ की सेना लेकर रावण का सभी राक्षसों सहित अन्त कर दिया।

यहाँ पर आपने रावण कौन था रोचक तथ्य Who was (Ravan interesting fact) पढ़े आशा करता हूँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। 

इसे भी पढ़े:-

  1. विभीषण का जीवन परिचय
  2. माता सीता की जन्म कथा
  3. हनुमान का जन्म कैसे हुआ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ