सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की जानकारी information of Central Bank of India in Hindi

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की जानकारी information of Central Bank of India in Hindi

हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज के हमारे एक लेख सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की जानकारी (information of Central Bank of India in Hindi)

दोस्तों इस लेख के माध्यम से आज आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की जानकारी और उसके कार्य के बारे में जानेंगे तो आइए शुरू करते हैं पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की जानकारी:-

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की जानकारी information of Central Bank of India in Hindi 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बारे में तो सभी जानते हैं जिसकी शाखाएं संपूर्ण भारतवर्ष में जहां तक फैली हुई है, तथा यह बैंक अपनी कार्यशैली से सभी ग्राहकों को पूरी तरह से संतुष्ट भी करता है

ऐसे सेंट्रल बैंक की स्थापना एक सरकारी बैंक के तौर पर एक पारसी समुदाय के व्यक्ति सोराबजी पोचखानवाला 21 दिसम्बर  सन 1911 में की थी। आज भारत के स्थित सेंट्रल बैंक को प्रथम भारतीय वाणिज्यिक बैंक होने का गौरव भी प्राप्त हो चुका है।

सेंट्रल बैंक एक स्वदेशी बैंक था जो भारतीयों के लिए पूरी तरह से भारत को समर्पित था इसके पहले फिरोज शाह मेहता को बनाया गया था, जिन्होंने इस बैंक के उत्थान में अपना संपूर्ण जीवन व्यतीत कर दिया

और आज यह भारत का पहला स्वदेशी बैंक 100 से अधिक वर्ष पूरा कर चुका है उसने कई उतार-चढ़ाव देखे किंतु भारतीयों के लिए उसने विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाकर उनको लाभान्वित किया।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मुख्यालय भारत के मुंबई शहर में है जबकि वर्तमान में इसके प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पल्लव महापात्र जी है।


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्य work of Central Bank of India 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने स्थापना होने के बाद ही भारत में अपना कार्य शुरू कर दिया था और समय-समय पर उन्होंने अपनी नई नई योजनाएं बनाकर भारत के नागरिकों को लाभान्वित किया।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भारत के सभी लोगों को बचत करने की योजना के अंतर्गत है लाकर अपने भविष्य के लिए पैसे बचाने की आदत प्रदान की, जबकि महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो

इसलिए बैंकों में महिला स्टाफ के साथ ही महिला विभाग की स्थापना की गई। इसके अलावा आवर्ती जमा योजना, जमा राशि बीमा सुविधा योजना, एटीएम नेट बैंकिंग विभिन्न प्रकार के लोन संबंधी योजना, लॉकर सुविधा योजना विभिन्न प्रकार की सुविधाएं

सेंट्रल बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को समय-समय पर जारी की गई। वर्तमान में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की 3563 शाखाएं भारत के 27 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में एक बड़े नेटवर्क पर काम कर रहीं है।

(दोस्तों आपने यहाँ पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की जानकारी information of Central Bank of India in Hindi) के बारे में पढ़ा। आशा करता हुँ, यह लेख आपको अच्छा लगा होगा।

  • इसे भी पढ़े:-
  1. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन Home loan from Central Bank of India
  2. पेटीएम से लोन कैसे लें How to take loan from Paytm
  3. बंधन बैंक से लोन कैसे लें How to take loan from Bandhan Bank
  4. फोन पे से लोन कैसे लें How to take loan from Phonpe
  5. गूगल पे से लोन कैसे लें How to take loan from google pe

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ